Big News : उत्तराखंड: नाइट कर्फ्यू का बदला समय, अब इतने बजे से होगा शुरू, आदेश जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: नाइट कर्फ्यू का बदला समय, अब इतने बजे से होगा शुरू, आदेश जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

देहरादून: सरकार ने कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए राजधानी देहरादून नगर निगम क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू लगाया था। लेकिन, लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। लोगों का कहना था कि नवरात्र और अन्य धार्मिक कार्यक्रम होने के चलते नाइट कर्फ्यू के फैसले को बदल दिया है। इसमें समय को लेकर बदलाव किया गया। कर्फ्यू का समय अब रात 10 बजे के बजाय साढ़े 10 बजे से शुरू होगा।

लोगों की मांग और सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश को आज रात से लागू किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपने कर्तव्यों को समझें और कोरोना नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसे आयोजनों से बचना चाहिए, जिससे कोरोना फैलने का खतरा हो।

Share This Article