हल्द्वानी : उत्तराखंड में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। हल्द्वानी से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला भी हल्द्वानी का है जहां हल्द्वानी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से उड़ाए गए पैसे वापस दिलवाए जिससे पीड़ित की जान में जान आई। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित को फोन आया कि आपका रिचाजॅ खत्म हो गया है और आपको नया रिचाजॅ करने के लिए ओपीटी देना होगा जो की वृद्ध ने दे दिया और ठग ने उनके खाते से 49900 रुपये निकल लिए।वहीं ये देख वृद्ध के होश उड़ गए।
मिली जानकारी के अनुसार 25 मार्च को 70 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी पूरन चंद्र मेलकानी निवासी बरेली रोड तल्ली हल्द्वानी ने साइबर सेल में शिकायत की कि उसके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आया कि आपका सिम का रिचार्ज खत्म हो गया है और अगर आपने रिचार्ज नहीं कराया गया तो आपकी सिम बंद कर दी जाएगी।बुजुर्ग ने बताया कि उसने उनके कहने पर रिचार्ज कर दिया और कुछ देर बाद फिर फोन आया कि आपको मेरे निर्देशों का पालन करना होगा तभी रिचार्ज होगा। बुजुर्ग ने बताया कि उन्होंने उसकी बातों का पालन किया और ओटीपी साझा किया जिसके बाद उनके खाते से 49900 रुपये कटने का मैसेज आया। जिसके बाद को शिकायत करने साइबर सेल पहुंचे। हल्द्वानी की साइबर सेल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ठगे गए 49900 रुपये को ब्लॉक करवाकर उस धनराशि को वापस बुजुर्ग के खाते में डलवाए। बुजुर्ग ने साइबर सेल का धन्यवाद किया।