Dehradun : उत्तराखंड : गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत से मिलीं कांग्रेस नेता गरिमा दसौनी, दी शुभकामनाएं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत से मिलीं कांग्रेस नेता गरिमा दसौनी, दी शुभकामनाएं

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
kisan andolan

May be an image of 6 people and people standingदेहरादून : किसान आंदोलन में किसान बॉर्डरों पर डटे हैं। उनके साथ ही राकेश समेत उनके भाई और बेटे भी किसान आंदोलन को भरपूर समर्थन देते हुए कई जगहों पर रैलियां, सभाएं और संबोधन कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। राकेश टिकैत समेत किसानों का साफ कहना है कि जब तक बिल वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं होगी। वहीं बॉर्डरों पर डटे किसानों को कई संगठन भी समर्थन देते हुए आगे आए। कोई चाय पानी की व्यवस्थ कर रहा है तो कोई खाने की कोई कपड़े कंबल बांट रहा है तो कोई फल सब्जी। वहीं किसानों आंदोलन को समर्थन देते गाजीपुर बॉर्डर पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस की नेता और प्रवक्ता गरिमा दसौनी।

जी हां बता दें कि उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंची और उन्होंने गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की और आंदोलन की सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।गरिमा दसौनी ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Share This Article