
अल्मोड़ा: उत्तराखंड में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। लगातार हो रही मौतों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ा दी है। अल्मोड़ा जिले कोरोना संक्रमण से मौत का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। नगर के बेस अस्पताल में बनाये गए कोविड वार्ड में तीन और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।
इसमें एक नगर की पांडे खोला की महिला, दूसरा रानीखेत और तीसरा मृतक जैती का रहने वाला बताया जा रहा है। नोडल अफसर कोविड डॉ. अजय आर्य ने बताया कि मृतकों में पांडे खोला की 56 साल की महिला, जैती का 33 साल का युवक और एक मृतक रानीखेत का है।