लक्सर: भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारिश के कारण दुर्घटनाएं भी सामने आ रही हैं। लक्सर तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के नया गांव निवासी छोटे उर्फ राजा पुत्र ननवा ने बताया कि उनके मकान का एक हिस्सा बारिश होने के कारण भरभरा कर गिर पड़ा।
वहां सो रही एक बच्ची दब गई। बच्ची को परिजनों ने किसी तरह से बचा लियाा। गनीमत रही कि उसे कोई चोट नहीं आई। उन्होंने बताया की वह मजदूरी करते हैं। उनके पूरे मकान में दरारे आई हुई है, जिससे अनहोनी होने की आशंका है।
उन्होंने मदद की गुहार लगाई है। हरिद्वार जिले में कई क्षेत्रों में मकान गिरने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। पिछले दिनों रुड़की में भी दो-तीन मकान गिर गए। जबकि कुछ मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। वहीँ, प्रदेश के दुसरे हिस्स्सों से भी इस तरह की ख़बरें सामने आ रही हैं।
भारी बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों काक सामना करना पद रहा है। पहाड़ी जिलों में कई ग्रामीण मार्ग भूस्खलन के कारण बंद पड़े हैं। इन मार्गों को खोलने का प्रयास लगातार जारी है। कई हाईवे अब भी बंद हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।