Highlight : कॉर्बेट पार्क की खूबसूरती मोबाइल में कैद नहीं कर पाएंगे टूरिस्ट, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कॉर्बेट पार्क की खूबसूरती मोबाइल में कैद नहीं कर पाएंगे टूरिस्ट, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
corbett park

corbett park

रामनगर : कॉर्बेट पार्क आने वाले टूरिस्ट अब अपने साथ पार्क और जंगली जानवरों की खूबसूरत तस्वीर फोन में क्लिक नहीं पाएंगे। जी हां क्यों कॉर्बेट प्रशासन ने टूरिस्टों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। अक्सर देखा जाता है कि पर्यटक कॉर्बेट पार्क घूमने आते हैं और जगंली खतरनाक जानवरों को देख फोटो और वीडियो क्लिक करते हैं। कुछ लोग इस कदर इसमे लीन हो जाते हैं कि अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं।

वहीं इसी को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। कॉर्बेट प्रशासन ने कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी गेटो में टूरिस्टों को सफारी कराने वाले नेचर गाइडो और जिप्सी चालकों पर टूरिस्टों की सुरक्षा को देखते हुए कॉर्बेट के अंदर मोबाईल फोन लेकर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और इसके आदेश भी कॉर्बेट प्रशासन ने जारी कर दिए हैं। कॉर्बेट प्रशासन ने बताया कि नेचर गाईड ओर जिप्सी चालक वन्य जीवों के फोटोज ओर वीडियो बनाने के लिए वन्य जीवों के काफी करीब पहुच जाते हैं जिससे जीवो के द्वारा आक्रामक होने का खतरा बना रहता है जिससे देसी विदेशी पर्यटकों की जान का खतरा हो सकता है ।इन्ही उद्देश्य से कॉर्बेट प्रशासन ने यह कड़ा फैसला लिया है

Share This Article