देहरादून : कोतवाली नगर क्षेत्र के मकान मालिकों को किरायेदारों का सत्यापन ना कराना भारी पड़ा। बता दें कि पुलिस अधिनियम के तहत नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कोतवाली नगर क्षेत्र में आज 7 टीमें गठित की गई थी। कोतवाली क्षेत्र में चयनित चौकी खुर्बुरा अंतर्गत मनु गंज, लुनिया मोहल्ला, अंसारी मार्ग, चाट वाली गली जगहों पर नियमानुसार किरायेदारों का सत्यापन ना करने पर कुल 552 मकान मालिकों के सत्यापन सर्टिफिकेट चैक गिए जिसमें से 82 मकान मालिकों द्वारा अपने मकान में रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर कार्रवाई की गई। किरायेदारों का सत्यापन ना करने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
निम्न जगहों पर चैकिंग करवाई की गई
आपको बता दें कि पुलिस ने मनु गंज, लुनिया मोहल्ला, चाट वाली गली, अंसारी मार्ग पर सभी मकान मालिकों के किराएदार सत्यापन दस्तावेज चेक किए। मकान मालिक द्वारा किराएदार का सत्यापन ना कराने पर 82 व्यक्तियों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई और पुलिस ने 8 लाख 20 हजार का जुर्माना वसूला।