Big NewsDehradun

उत्तराखंड में फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर, आज आए इतने मामले, नहीं हुई एक भी मौत

Big breaking uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड में रविवार को एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता हुआ दिखा। जी हां बता दें कि आज रविवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 51 मामले सामने आए। जबकि शनिवार को 11 मामले आए थे। अच्छी खबर यह है कि आज किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं आज 24 मरीज हुए ठीक हुए। अब उत्तराखंड में सिर्फ 637 एक्टिव केस रह गए हैं। सरकार द्वारा छूट देने के बाद एक बार फिर से आज मामलों में उछाल आया है जो फिर से चिंता बढा़ रहा है।

आज अल्मोड़ा में एक, बागेश्वर में एक, चमोली में एक, चंपावत में एक, देहरादून में 9, हरिद्वार में तीन, नैनीताल में 9, पौड़ी गढ़वाल में दो, पिथौरागढ़ में 9, रुद्रप्रयाग में चार, टिहरी गढ़वाल में दो, उधम सिंह नगर में 7 और उत्तरकाशी में 2 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में कुल कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 341724 तक पहुंच गया है।

Back to top button