- Advertisement -
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेडा कला गांव में देसी शराब के ठेके पर रहने वाले सेल्समैन द्वारा लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया की काला निवासी मुंडा खेड़ा कला व दो अन्य युवकों ने शराब के ठेके पर पहुंचकर पहले तो मारपीट की और उसके बाद ताला तोड़कर चालीस हजार की नकदी लेकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
लक्सर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान बाइक सवार नामजद युवक काला निवासी मुंडाखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया।
जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपने दोनों साथियों के नाम बता दिए पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया सभी से पूछताछ की गई तो पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से 38,600 नकद बरामद किए गए लक्सर कोतवाली पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.