रुड़की ब्लॉक के साउथ ग्रीन सिटी कॉलोनी में एक मकान पर देर रात आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया। कालोनी वासियों में दहशत का माहौल है। हर कोई डरा हुआ है। बस गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि घर में मौजूद सभी बिजली के उपकरण जलकर खाक हो गए हैं।
आपको बता दें कि देर रात रुड़की में तेज हवाओं व बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश हुई जिसमें देर रात ही एक दो मंजिला मकान पर अचानक बिजली गिरी जिसके कुछ ही सैकेडों में मकान की सभी बिजली फिटिंग की पाईप लाइने उखड़कर जल गई और इन्वेंटर तक भी जलकर खाक हो गया है। वहीँ गनीमत यह रही कि आकाशीय बिजली ऊपरी मंजिल पर गिरी। वहीं निचली मंजिल में कोई हानि नहीं हुई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि पूरा परिवार नीचली मंजिल में ही सो रहा था जो की पूरी तरह सुरक्षित बच गया है। कुदरत के इस कहर के बाद परिवार में दहशत का माहौल है। वहीं मकान मालिक ने बताया कि उनके दो मंजिला मकान की छत पूरी तरह उखड़ गई है और मकान में जंहा तक बिजली की पाइप लाइन बिछी हुई हैं वँहा तक दीवारें और छत का मलबा भी उखड़ गया हैं जिसमें उनका एक से डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है।