Dehradun : ऋषिकेश पुलिस ने मेडिकल संचालकों को पढ़ाया कोविड-19 का पाठ, अनाउंसमेंट कर दी चेतावनी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋषिकेश पुलिस ने मेडिकल संचालकों को पढ़ाया कोविड-19 का पाठ, अनाउंसमेंट कर दी चेतावनी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

ऋषिकेश : देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे उत्तराखंड में चेकिंग के साथ सख्ती बढ़ा दी गई है। भीड़ को कम करने के लिए और कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए देहरादून में शनिवार रविवार को सम्पूर्ण कर्फ्यू और बाकी दिन 2 बजे के बाद दुकान बंद करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं सरकार के आदेश के बाद ऋषिकेश पुलिस और अधिक सतर्क हो गई है। पुलिस ने स्पीकर से अनाउंसमेंट कर दुकानदारों और लोगों को सोशलडिस्टेंसिंग के साथ कोविड-19 के नियम का पाठ पढ़ाया। इसी के साथ पुलिस ने दुकानदारों और लोगों को चेतावनी भी दी।

बता दें कि ऋषिकेश की कोतवाली पुलिस ने शहर भर में सभी जगह अनाउंसमेंट कराया और कोविड 19 के नियमों का पालन कराया। विशेषकर मेडिकल की दुकानों पर जहां पर भीड़ भाड़ है, वहां मेडिकल संचालकों को पुलिस द्वारा नोटिस दिया गया और चेतावनी दी गई कि अगर उनके द्वारा खुद या दवाई लेने आए लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किया गया तो मेडिकल शॉप वाले के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज होगाय़ प्रत्येक दुकानों के आगे बैरिकेडिंग और सफेद गोले बनाने के लिए निर्देश भी पुलिस ने दिे।

Share This Article