देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस में इन दिनों 2022 के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने को लेकर हंगामा मचा हुआ है। हरीश रावत और बंशीधर भगत के जुबानी जंग की चर्चाएं सोशल मीडिया से लेकर उत्तराखंड की राजनीति के मैदान में भी है। वहीं बंशीधर भगत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की जुबानी जंग भी किसी से छुपी नहीं है।
लेकिन अब रावत ने रावत पर हमला किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं हरक सिंह रावत की जिन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत पर हमला किया है। 2016 में हरीश रावत सरकार से बगावत कर बीजेपी में शामिल होकर त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने हरीश रावत को 2022 के लिए चेहरा बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हरीश रावत फूका हुआ कारतूस है,और मुख्यमंत्री के रूप में हो फेल हो चुके हैं। साथ ही हरक सिंह रावत ने कहा 2017 के विधान सभा चुनाव में जनता ने उन्हे दो विधान सभा सीटों से हार का स्वाद चखाया है। यदि कांग्रेस फूके हुए कारतूस को चलना चाहती है तो फिर फूके हुए कारतूस से कितनी उम्मीदे लगाई जा सकती है ये समझाा जा सकता है।