हल्द्वानी- देहरादून हरिद्वार समेत नैनीताल में सबसे ज्यादा कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। हल्द्वानी में सबसे ज्यादा मौतें भी हो रही है। बीते दिन सुशीला तिवारी अस्पताल में एक दिन में 17 कोरोना मरीजों की मौत हुई। वहीं बीते दिन रविवार को कर्फ्यू के बाद सोमवार को बाजार में लोगों की भारी भीड़ दिखी जो खुलेआम कोरोना का न्यौता दे रहे हैंष
इस बीच पुलिस लापरवाह नजर आई। बाजार में लोगों की भारी भीड़ नियमों का खुले आम उल्लंघन करती रही औऱ पुलिस कहीं नजर नहीं आई। पुलिस ने कोरोना को हल्के में लिया है। भीड़ कोविड़ के नियमों का पालन नहीं कर रही है और ना ही पुलिस उनपर कार्रवाई करती दिख रही है। सोमवार को कई चौक चौराहों पर पुलिस गायब दिखी और लोग मस्त घूमते दिखे। वहीं बाजारों में पुलिस द्वारा किसी की चेकिंग भी नहीं हो रही है। बड़ी-बड़ी बातें करने वाले व्यापारी भी नियमों का पालन करते नहीं दिख रहे हैं।