हिमाचल की राजधानी शिमला के ठियोग क्षेत्र में चौपाल रोड पर लेलुपुल पर सड़क हादसा हुआ जिसमे दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आपको बता दें कि शिमला के ठियोग क्षेत्रम के पास सेब से लदा एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमे दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग हादसे में घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना आज सुबह लगभग 3 बजे की है। जब सेब से लदी बोलेरो पिकअप HP30A-0292 लेलूपुल के पास खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।जबकि ठियोग के धमंदरी क्षेत्र के बगदा गांव निवासी 27 वर्षीय अनूप पुत्र काशीराम, यहीं के 33 वर्षीय प्रताप पुत्र काशीराम और ठियोग की ही छोग तहसील के दलेऊ गांव निवासी 15 वर्षीय दीपक पुत्र बलिराम हादसे में घायल हो गए हैं।