दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान और मर्डर के मुख्य आरोपी सुशील कुमार को शुक्रवार को मंडोली जेल से तिहाड़ स्थानांतरित कर दिया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने पहलवान सुशील कुमार तस्वीरें खिंचवाई जो अब वायरल हो गई हैं। कहा जा रहा है कि पहलवान सुशील कुमार के साथ फोटो खिंचवा रहे और सेल्फी ले रहे ये लोग पुलिस के अधिकारी हैं। इस दौरान सुशील कुमार भी प्रसन्न मुद्रा में नजर आ रहा है। तस्वीरें वायरल होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या सुशील कुमार को एक स्टार की तरह रखा जा रहा है और उसे स्पेशल ट्रिटमेंट दिया जा रहा है। बता दें सुशील कुमार को पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, जिसकी छत्रसाल स्टेडियम परिसर के अंदर दो समूहों के बीच हुई झड़प में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।