पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी गढ़वाल के नए एसएसपी आईपीएस यशवंत चौहान ने बीते दिन अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के साथ ही पौड़ी एसएसपी यशवंत चौहान ने पुलिस कार्यालय में गार्द की सलामी लेकर पुलिस कार्यालय की सभी ब्रांचों का निरीक्षण किया। इसके बाद एसएसपी ने पुलिस लाईन पौड़ी में अधिकारियों की गोष्टी की गयी जिसमें एसएसपी ने पुलिस के तीन मूलभूत कार्य- अपराध की रोकथाम-अनावरण, यातायात व्यवस्था और शांति व्यवस्था बतायी गयी। सभी अधिकारियों निर्देशित किया कि सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देगें, जिससे यातायात पूर्ण रूप से सुचारू रहे।
एसएसपी ने कहा कि अपराधों की रोकथाम और निवारण के बारे में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने थाना क्षेत्र में सभी कर्मचारियों की प्रतिदिन कार्य प्रगति समीक्षा करेंगे, जिससे पुलिस को अपने कर्तव्यों के प्रति अधिक जबाबदेह बनाया जा सके। फ्लोटिंग पोपुलेशन अर्थात अल्पावधि के लिए क्षेत्र में आए कार्य करने वाले श्रमिकों,मजदूरो, फड़-फेरी वालो का ततकाल सत्यापन करने और आगामी चुनाव को मध्य नजर रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। साथ ही एसएसपी एनडीपीएस के प्रति अधिक जागरूक रहने तथा ड्रग्स का नियमित सेवन करने वालो को चिन्हित कर सूचीबद्ध कर उनके शिक्षण संस्थानों/अभिभावकों से मुलाकात कर प्रारम्भ में सुधारात्मक कार्यवाही करने तत्पश्चात कठोर वैधानिक कार्यवाही करने बाबत निर्देशित किया गया।