बाड़मेर : राजस्थान में दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बाड़मेर में शिव थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की का गला रेता हुआ शव मिला है। परिवार का आरोप है कि दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही वास्तविक स्थिति साफ हो पाएगी।
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि घटना में शामिल होने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है और इसके लिएम पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर दी है। शर्मा के अनुसार, नाबालिग लड़की का शव उसके घर के पीछे एक खुले मैदान में पाया गया था। शर्मा ने आगे कहा कि लड़की अपनी मां और दो छोटे भाइयों के साथ रह रही थी। वहीं कुछ साल पहले उसके पिता की भी मृत्यु हो गई थी।