भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। ये कहने वाली बात नहीं है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के कितने फैन है। खिलाड़ियों के चाहने वालों की कमी नहीं है। देश ही नहीं विदेशों में भी भारतीय खिलाड़ियों के फैन है जिसका उदाहरण देखने को मिला मेलबर्न के एक होटल में। जी हां बता दें कि भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विकेटकीपर रिषभ पंत और गेंदबाज नवदीप सैनी ने मेलबर्न के एक होटल में खाना खाया औऱ बिल नहीं चुका पाए। अरे-अरे चौंकिए मत. दरअसल हुआ यूं की खिलाड़ियों के खाने का बिल एक फैन ने चुकाया औऱ अपने तरीके से प्यार जाहिर किया। फैन ने बिल चुकाने के बाद इसका एक वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर किया।
Bc mere saamne waale table par gill pant sharma saini fuckkkkkk pic.twitter.com/yQUvdu3shF
— Navaldeep Singh (@NavalGeekSingh) January 1, 2021
बता दें कि नवलदीप सिंह नाम के एक फैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि टीम इंडिया के खिलाड़ी उनके सामने होटल की टेबल पर बैठे हैं। इसलिए पेट भरा होने के बावजूद उन्होंने खाना ऑर्डर किया ताकि वो खिलाड़ियों को बैठे देख सके।
Bhookh nai h so ye order kar diya h taaki inko dekhta rahu 😂😂😂😂 pic.twitter.com/cvr3Cfhtl7
— Navaldeep Singh (@NavalGeekSingh) January 1, 2021
वहीं एक ट्वीट में नवलदीप सिंह फोटो भी शेयर किया जिसमें उन्होने बनाया बताए इन खिलाड़ियों के खाने का बिक चुपके से चुका दिया। बिल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, उनको इस बात की जानकारी नहीं है कि मैंने उनको टेबल का बिल चुका दिया है। अपने सुपर स्टार खिलाड़ियों के लिए ये ऐसा कुछ है जो मैं कर पाया।जब उनको इस बात का पता चला कि हमने उनका बिल चुका दिया है तो रोहित शर्मा मेरे पास आए और कहा भाई जी प्लीज पैसे ले लो यार ऐसे अच्छा नहीं लगता। मैंने कहा नहीं सर ये हमारी तरफ से है। पंत ने मुझे गले से लगाया और कहा फोटो तभी मिलेगी जब आप पैसे वापस लोगे। मैंने साफ कर दिया नहीं भाई ऐसा तो नहीं होने वाला है। आखिरकार सबने फोटो खिंचवाई मजा आ गया यार। नवलदीप सिंह ने आगे लिखा कि ऋषभ पंत ने उनका पत्नी को खाने के लिए शुक्रिया कहा और पंत ने जाने से पहले कहा लंच के लिए थैंक्यू भाभी जी।
They are not aware but i have paid there table bill 🙂 . Least i can do for my superstars 🤗 pic.twitter.com/roZgQyNBDX
— Navaldeep Singh (@NavalGeekSingh) January 1, 2021