हल्द्वानी : इन दिनों दिल्ली के डिप्टी सीएम देहरादून दौरे पर हैं। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को मनीष सिसोदिया ने विकास कार्यों पर खुली बहस करने का न्यौता दिया था औऱ इसी के चलते वो आज देहरादून पहुंचे लेकिन बताई हुई जगह मदन कौशिक नहीं पहुंचे। एक और जहां उत्तराखंड में एक और आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार के विकास कार्यों को लेकर उनको चुनौती दे रही है। तो वहीं दूसरी तरफ मुख्य विपक्ष कांग्रेस सत्ताधारी दल को विकास कार्यों की चुनौती देने के बजाय खुद ही उन्हें नसीहत देती दिखाई दे रही है कि वह आम आदमी पार्टी की चुनौती को स्वीकार ही न करें।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है लिहाजा भाजपा को भी उनकी चुनौती नहीं स्वीकार करनी चाहिए। यह केवल आम आदमी पार्टी को हवा देने वाली बात होगी। गौरतलब है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मदन कौशिक से उत्तराखंड के विकास कार्यों को लेकर आमने सामने की चुनौती दी थी, जिसके बाद आज कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का बयान आया है कि आम आदमी पार्टी की चुनौती को सरकार ने स्वीकार ही नहीं करना चाहिए।