मध्य प्रदेश : देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। हरिद्वार कुंभ से लौटे लोग भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के विदिशा में, यहां कुंभ से लौटे 83 लोगों में 60 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 22 के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। विदिशा से करीब 40 किमी दूर ग्यारसपुर का है। हरिद्वार महाकुंभ में साफ देखा गया था कि किस तरह से वहां कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई थी। कोई सोशल डिस्टेंसिंग वह नजर नहीं आई थी जिसका खामियाजा अब भुगतना पड़ रहा है।
बता दें कि इससे पहले एमपी के ही महामंडलेश्वर की कोरोना से निधन हो चुका है और अब क ई लोग पॉजिटिव आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विदिशा से 83 लोग तीन अलग अलग बसों में 11 से 15 अप्रैल के बीच हरिद्वार के लिए रवाना हुए। एक अधिकारी ने कहा कि ये पहले ग्यारसपुर से मुख्यालय कार में पहुंचे। फिर बस में मुख्यालय से हरिद्वार के लिए रवाना हुए। सभी 25 अप्रैल को ग्यारसपुर लौट आए। इनकी जांच की गई तो 60 कोरोना संक्रमित निकले। इसमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।