Nainital : ब्रेकिंग : उत्तराखंड में बड़ी लूट का खुलासा, 3 गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस भी बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ब्रेकिंग : उत्तराखंड में बड़ी लूट का खुलासा, 3 गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस भी बरामद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
LOOT

हल्द्वानी- हल्द्वानी शहर में श्याम मार्बल में लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। बता दें कि पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से तमंचा, कारतूस और लूटी हुई रकम भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस उनका अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

आपको बता दें कि लूटा का खुलासा एसपी सिटी ने किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने इस घटना में शामिल लूटेरों को गिरफ्तार किया है। बताया की पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज की मदद से खुला। एसपी सिटी ने जानकारी दी कि पकड़े गए लुटेरे बरेली और उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और लूटे हुए पैसे भी बरामद किए हैं। वहीं साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई दो बाइकें भी पुलिस ने बरामद की है जिसमे से एक बाइक चोरी की निकली। पुलिस जानकारी जुटा रही है कि आखिर उन्होंने ये बाइक कहां से चोरी की और किन किन घटनाओं को अंजाम दिया है।

Share This Article