देहरादून : उत्तराखंड चंपावत के पवनदीप राजन इंडियन आइडल में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं। जजेज से लेकर देश की जनता उनके गानों की आवाज की दिवानी हो गई है। बप्पी लहरी ने तो पवनदीप को अपनी सोने की चैन तक उपहार में दी। वहीं सीएम त्रिवेंद्र रावत ने वीडियो जारी कर पवनदीप राजन को वोट देने और समर्थन देने की अपील की थी। जिसमे एक और दिग्गज का नाम जुड़ गया है।
जी हां शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय बीते दिन पवनदीप राजन के घर पहुंचे। शिक्षा मंत्री टीवी शो इंडियन आइडल के प्रतिभागी और चंपावत जिले के वल्चौड़ा गांव निवासी पवनदीप राजन के घर पहुंचे जहां उनके मां पिता बहन और अन्य रिश्तेदारों से मिले। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पवन की उत्कृष्ट गायकी की जमकर सराहना की। पवन के माता-पिता और बहनों को उन्होंने बधाई देते हुए उसके विजेता बनने की कामना भी की। अरविंद पांडेय चंपावत जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। मंत्रीजी पवनदीप के विजेता बनने की कामना करने के साथ ही उसे अधिक से अधिक वोट देने की अपील भी जनता से कर रहे हैं। वैसे वोट देने की अपील करने का उनका अंदाजा निराला है। हालांकि, यहां मामला कुछ अलग है। गायकी के हुनर के समर्थन में वोट मांगने हैं। वोट मांगने का अनुभव मंत्रीजी को काफी है। चार बार से लगातार विधायक हैं।