Haridwarhighlight

लक्सर : सेना भर्ती बनी स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती, युवकों की अस्पतालों में लगी लंबी कतारें

Breaking uttarakhand news

लक्सर : स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच और उपचार को लेकर हमेशा तैयार रहने का दावा करते आया है। कोरोना जांच और उपचार को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले से ही पूरी गम्भीरता और ताकत से जुटा हुआ है लेकिन अब विभाग को और अधिक मुस्तैदी और ताकत झोंकनी पड़ रही है। जी हां इसकी वजह है सेना की भर्ती…बता दें कि लैंसडौन में आयोजित सेना भर्ती के चलते क्षेत्र के अनेक युवा कोरोना जॉच के लिए अस्पातल पहुंच रहे हैं। अस्पतालों के बाहर कोरोना जांच के लिए युवकों की लंबी कतारें लगी है। जो की स्वास्थ के लिए चुनौती बना हुआ है। बता दें कि सेना भर्ती के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है और इसी के चलते आज सोमवार को भी लक्सर सीएचसी परिसर में कोरोना की जाँच कराने वाले युवाओं भारी भीड़ जुटी। युवकों की लंबी लंबी कतारें देखी गई। युवक जोश में दिखे।

आपको बता दें कि सिर्फ लक्सर ही नहीं भगवानपुर मंगलौर आदि क्षेत्रों से अपनी कोरोना जाँच कराने के लिए युवा किस तरह से लक्सर सीएचसी की पंजीकरण खिड़की पर एक के पीछे एक खड़े हुए हैं ये आप तस्वीरों में देख सकते हैं। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना की जॉच के लिए पुख्ता इंतजाम कराये गए हैं लेकिन जिस तरह से युवाओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है उससे कहीं न कहीं विभाग सकते में आ गया है।

Back to top button