चमोली ज़िले से आपदा की खबर बेहद चिंताजनक है, ईश्वर से सभी लोगों की सुरक्षा एवं कुशलता की प्रार्थना करता हूं। इस मुश्किल घड़ी में उत्तराखंड की जनता तक हर संभव मदद पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार तैयार है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2021
चमोली तबाही पर देश भर ही नहीं बल्कि विदेशों से भी प्रतिक्रियाएं आई है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने इस हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. वहीं चमोली आपदा के शिकार हुए लोगों को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी संवेदना व्यक्त की है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपदा की इस घड़ी में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। दिल्ली के सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि चमोली ज़िले से आपदा की खबर बेहद चिंताजनक है, ईश्वर से सभी लोगों की सुरक्षा एवं कुशलता की प्रार्थना करता हूं। इस मुश्किल घड़ी में उत्तराखंड की जनता तक हर संभव मदद पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार तैयार है।