देहरादून : देहादून से बड़ी खबर है। बता दें कि घंटाघर के विंडलास कॉन्प्लेक्स स्थित एक होटल में एक विवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया। होटल स्टाफ ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर एसपी सिटी समेत तमाम अधिकारी और फोर्स समेत जांच टीम मौके पर पहुंची। बता दें कि विवाहिता का शव मिलने की खबर से पूरे होटल स्टाफ समेत पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। जानकारी मिली है कि 21 साल की विवाहिता किसी युवक के साथ होटल में रुकी थी। दोनों ने बीते दिन रविवार को होटल में कमरा लिया था। स्टाफ ने उन्हें कमरा नंबर 321 की चाबी दी थी। वहीं आज सोमवार शाम महिला का शव मिला। जबकि खबर है कि महिला के साथ रुका युवक मौके से फरार है। पुलिस ने तलाश तेज कर दी है।
जानकारी मिली है कि महिला के शव की शिनाख्त हो गई है। मृतका की नाम मुस्कान है जो की चंद्रबनी निवासी थी, जो साल 21 साल बताई जा रही है। जानकारी मिली है कि मृतका किसी के साथ बीती रात होटल में आकर रुकी थी और शाम करीबन 5 बजे महिला का शव उसी कमरे में मिला। मौके पर एसपी सिटी सरिता डोभाल समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है और घटनास्थल का जायजा लिया जा रहा है।महिला की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन साथ वाला युवक फरार है और पुलिस इसे हत्या मान रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।