देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरु हो गया है। 16 जनवरी से देशभर में कोरोना का टीका ल गाने का काम शुरु हो चुका है। पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े अभियान की शुरुआथ की है। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे वैक्सिनेशन प्रोग्राम को फिलहाल रोक दिया है। टीकाकरण के इस अभियान को 18 जनवरी तक के लिए पूरे महाराष्ट्र में रोका गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार कोविन ऐप में तकनीकी दिक्कतों की वजह से इस कार्यक्रम पर रोक लगाई गई है।
बता दें कि मुंबई में टीकाकरण के लिए 10 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 41 बूथ रखे गए हैं। इसमें बीएमसी के 9 और राज्य सरकार का एक केंद्र शामिल है। राज्य सरकार के अधीन आने वाले जेजे अस्पताल में सिर्फ एक शिफ्ट यानी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा, जबकि बीएमसी के 9 केंद्रों पर दो शिफ्ट यानी सुबह 8 से रात 8 बजे तक टीकाकरण का काम होगा। वहीं पश्चिम बंगाल में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायकों की ओर से अनियमितता बरतने की बात सामने आई है। यहां सुभाष मंडल और रबिंद्रनाथ चटर्जी ने फ्रंटलाइन वर्कर्स से पहले खुद को वैक्सीन लगवा ली। इसके बाद बीजेपी ने ममता बनर्जी समेत टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है।