गैरसैंण : उत्तराखंड विधानसभा के तीसरे दिन के बजट सत्र में लाइव प्रसारण का मुद्दा कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने उठाया।
सत्र की तीसरी दिन की कार्रवाई के दौरान लाइव प्रसारण होने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने विधानसभा में सवाल उठाया है कि आखिर क्यों उत्तराखंड विधानसभा सत्र की कार्यवाही भी आम जनता को लाइव देखने के लिए नहीं मिलती। कांग्रेस विधायक ने कहा कि संसद में राज्यसभा लोकसभा के साथ कई राज्यों में विधानसभा सत्र की कार्यवाही भी चैनलों पर लाइव दिखाई जाती है लेकिन उत्तराखंड में आम जनता लाइव प्रसारण सत्र की कार्यवाही का नहीं देख पाती है।
काजी निजामुद्दीन का कहना है कि यदि सरकार लाइव प्रसारण नहीं करा सकती है तो जो रिकॉर्डिंग सत्र के अंदर कैमरा से होती है उसकी रिकॉर्डिंग विधायकों को दी जानी चाहिए ताकि वह अपने क्षेत्र की जनता को ही अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सदन में उठाई गई आवाज को दिखा सके और ऐसा करने से विधायकों में प्रतिस्पर्धा का भाव भी उजागर होगा और वह अपने क्षेत्र के मुद्दों को बेबाकी से सदन के अंदर उठा सकेंगे।