देहरादून : उत्तराखंड भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक देर शाम शुरू हुई। भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत समेत संगठन महामंत्री अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार और सुरेश भट्ट मौजूद हैं।
वहीं इनके साथ पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक,शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक,राज्य मंत्री धन सिंह रावत समेत राज्य सभा सांसद नरेश बंसल मौजूद भी मौजूद है। इस कोर ग्रुप की बैठक में पार्टी की आगामी कार्यक्रमों पर मंथन किया जाएगा। 2022 में जीत के लिए ऱणनीति तैयार की जाएगी। हाल ही में पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी।