देहरादून : उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा और कईयों की किस्मत का फैसला भी होगा। दिग्गज नेताओं की किस्मत मतदान पेटी के अंदर बंद होगी। इसी के साथ उत्तराखंड में आचार संहिता लागू हो गई है और प्रचार प्रसार में रोक लग गई है। अब राजनीतिक दल दावेदारों के नामों पर मंथन कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची आज जारी कर दी है जिसमें 18 विधानसभा सीटों पर दावेदारों का नाम का ऐलान हो गया है।
वही बड़ी खबर भाजपा से है जहाज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का बड़ा बयान सामने आया है। प्रत्याशियों के टिकट को लेकर मदन कौशिक ने संकेत दिए। बता दें कि भाजपा में दो सूचियों में प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है। 15 या 16 जनवरी को प्रदेश चुनाव संचालन समिति की बैठक होगी।
बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं। भाजपा में आम जनता के सुझाव से घोषणा पत्र तैयार होगी। 25 जनवरी तक पार्टी घोषणा पत्र जारी कर सकती है।