देहरादून: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सरकार भी एक्टिव नजर आ रही है। राजधानी देहरादून में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं। सरकार ने उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए दून स्मार्ट सिटी की वेवसाइट पर http://smartcitydehradun.uk.gov.in/ लिंक दिया गया है।
इसके अलावा इस पोर्टल में लोगों को घर बैठे ही अस्पतालों में उपलब्ध बेडों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही आॅक्सीजन और दवा के बारे में भी बताया जाएगा। देहरादून के किस सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में कितने बेड खाली हैं, इसका पता जल्द ही सिर्फ एक क्लिक से चल सकेगा। स्मार्ट सिटी की वेबसाइट http://smartcitydehradun.uk.gov.in/ पर खाली बेड का रियल टाइम डाटा अपलोड होगा। साथ ही यहां पर ऑक्सीजन और दवा की उपलब्धता की जानकारी भी मिल सकेगी।
कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही मरीजों को बेड के लिए परेशान भी होना पड़ रहा है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में आसानी से बेड नहीं मिल पा रहे हैं। ज्यादातर अस्पताल प्रशासन को अपने यहां बेड उपलब्ध होने की जानकारी दे रहे हैं जबकि मरीजों के पूछने पर उन्हें खाली न होने की जानकारी दी जा रही है।