देहरादून : खबर उत्तराखंड की खबर पर एक बार फिर से मुहर लगी है। जी हां बता दें कि उत्तराखंड भाजपा की कमान मदन कौशिक को सौंपी गई है। मदन कौशिक को हाईकमान ने उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी है। खबर उत्तराखंड ने सुबह ही खबर प्रकाशित की थी कि बंशीधर भगत की प्रदेश अध्यक्ष पद से छुट्टी हो गई है और वहीं हुआ। लेकिन कहा जा रहा है कि बंशीधर भगत को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। आपको बता दें कि खबर उत्तराखंड ने सुबह 10 बजे ही बता दिया था कि बंशीधर भगत की अध्यक्ष पद से छुट्टी हो जाएगी और मदन कौशिश को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी मिलेगी।