देहरादून : उत्तराखंड सियासत से जुड़ी बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंंह रावत राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलने राजभवन पहुंचे हैं। जानकारी मिली है कि सीएम त्रिवेंद्र रावत अंदर के रास्ते से ही राजभवन पहुंचे हैं। आपको बता दें कि राजभवन और सीएम आवास अगल-बगल में है जिसमे पैदल जाने में मिनटों का समय लगता है। खबर है कि सीएम अंदर के गेट से ही राजभवन पहुंचे। वहीं सीएम के राजभवन पहुंचने के बाद सियासी हलचल और बढ़ गई है। वहीं इसके बाद सीएम त्रिवेंद्र रावत लगभग 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं तमाम मंत्री विधायक भी सीएम आवास में पहुंच चुके हैं। धनसिंह रावत को श्रीनगर से लाने के लिए देहरादून से हेलीकॉप्टर भेजा गया। धन सिंह रावत भी देहरादून पहुंच चुके हैं।
आपको बता दें कि जानकारी के लिए बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र रावत आज सोमवार सुबह दिल्ली से देहरादून पहुंचे थे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया था। इस दौरान कोई मंत्री विधायक एयरपोर्ट में मौजूद नहीं था। केवल देहरादून मेयर सीएम के साथ थे। वहीं इसके बाद सीएम सीधे अपने आवास पर पहुंचे जहां सीएम आवास के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ था। महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बर्थ्वाल समेत बाल आयोग की अध्यक्ष उनके मिलने सीएम आवास पर पहुंची थी। वहीं अब खबर है कि सीएम त्रिवेंद्र रावत राजभवन पहुंच चुके हैं। जहां सीएम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलेंगे। इसको लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है।