Haridwar

रुड़की से बड़ी खबर : पुलिस-ड्रग विभाग की छापेमारी, करोड़ों की नकली दवा बरामद, दो गिरफ्तार

Breaking uttarakhand news
रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस और ड्रग विभाग की टीम ने एक दवा फैक्ट्री पर छापेमारी की जिसमें अवैध रूप से चल रही नामी कंपनियों की करोड़ों रुपये की नकली दवाइयां और साढ़े चार लाख की नकदी ड्रग विभाग और पुलिस ने बरामद की है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि यह कंपनी पिछले लंबे समय से नामी कंपनियों के नाम से नकली दवाई तैयार कर दवाई बेच रही थी। देर रात तक चली कार्रवाई में पकड़े गए दो अभियुक्त सरधना मेरठ  के निवासी हैं जो उत्तराखंड के रूडकी में रहकर दवाई तैयार कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई कंपनी में ज़िफी और टोरेंटो कंपनी के नाम से तैयार की जा रही थी। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इसके अलावा औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के तहत भी लगाई गई है। पुलिस के मुताबिक डेढ़ करोड़ की दवाई भी कंपनी से बरामद हुई है जो नामी कंपनी के नाम से बाजार में सेल की जा रही थी। एसपी देहात ने बताया कि जिस कंपनी को पकड़ा गया है। उसमें विभिन्न प्रकार की एंटीबायोटिक, वायरल फीवर, थ्रोट इनफेक्शन, किडनी इन्फेक्शन, ब्लड प्रेशर, सर्दी जुखाम बुखार और घाव को सुखाने वाली दवाइयां तैयार की जा रही थी। पुलिस की कई घंटे की कार्रवाई में कई सनसनीखेज मामले सामने आए हैं फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

Back to top button