Big News : मोमोस-चाऊमीन और होटल में खाना होगा महंगा, इतने रुपये बढ़े कमर्शियल सिलेंडर के दाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मोमोस-चाऊमीन और होटल में खाना होगा महंगा, इतने रुपये बढ़े कमर्शियल सिलेंडर के दाम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

आज नए वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल 2022 से लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ ही देशभर में कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर 250 रुपये महंगा हो गया. 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से दिल्ली में 2253 रुपये का मिलेगा. वहीं नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स को भी बढ़ा दिया है. आज से टोल टैक्स में करीब 10 से 12 प्रतिशत की बढ़त की गई है. बढ़ती महंगाई पर विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार पर हमलावर हैं.

आपको बता दें कि बीते दो महीने में 19 किलो के कॉर्मशियल रसोई गैस के दाम 346 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं। इससे पहले 1 मार्च को इनके दाम 105 रुपये बढ़ाए गए थे। फिर 9 रुपये घटाए गए। 1 मार्च को 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 2012  रुपये में मिलता था, जो 22 मार्च को 9 रुपये घटकर 2003 रु. का हो गया था, लेकिन आज से 250 रुपये की बढ़ोतरी के बाद यह 2253 रुपये का हो गया। व

राहत की बात ये है कि आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन पिछले 10 दिनों में 9 बार ईंधन के दाम बढ़ाए जा चुके हैं. 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़नी शुरू हुई थी. इस दौरान 24 मार्च को दाम स्थिर रहे थे लेकिन इसके बाद से रोज तेल की कीमत बढ़ाई जा रही थी. चलिए जानते हैं दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल कितना महंगा हुआ है

Share This Article