Highlight : बड़ी खबर : एक बार फिर बढ़ा कोरोना का कहर, यहां नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी स्कूल बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : एक बार फिर बढ़ा कोरोना का कहर, यहां नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी स्कूल बंद

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Corona cases
corona
Corona cases
corona

देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर बरपना शुरु हो गया है। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, पंजाब औऱ दिल्ली का है जहां लगातार एक बाऱ फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र में कई जगहों पर लॉकडाउन लागू किया गया है। कई इलाके सील किए गए हैं। वहीं बता करें पंजाब की तो पंजाब में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्री नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। राज्‍य के शिक्षामंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया बच्चों के पेपर और कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए यह फैसला किया है। हालांकि इस दौरान परीक्षाएं चलती रहेंगी। राज्‍य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या 10 हजार को पार कर गई है।

अगर बात करें महाराष्‍ट्र की तो महाराष्ट्र में पहले भी एक दिन में हजारों मामले सामने आए थे जिसके बाद एक बार फिर से बढ़ते मामलों के चलते नासिक, ठाणे, औरंगाबाद समेत कई जिलों में पाबंदियां लगाई गई हैं। इन जिलों में स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं। मुंबई में लॉकडाउन नहीं लगाया गया है लेकिन मास्‍क नहीं पहनने वालों पर सख्‍ती बढ़ा दी गई है। पंजाब में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। पटियाला में भी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है।
Share This Article