हल्द्वानी- उत्तराखंड समेत हल्द्वानी और पूरे नैनीताल में कोरोनावायरस का कहर जारी है. वहीं इस बीच सफाई कर्मचारियों ने बड़ा ऐलान किया है।जी हां प्रदेश के सफाई कर्मचारियों ने 2 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है जिससे पूरे प्रदेश भर में सफाई का संकट खड़ा हो सकता है और गंदगी का अंबार लग सकता है जोकि कोरोना संकट में के बीच अच्छा संकेत नहीं है।
बता दे कि सफाई कर्मचारियों ने ठेका प्रथा बंद करने के साथ ही सरकार से 11 सूत्रीय मांगे रखी है सभी सफाई कर्मचारी 1 मई को मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। बता देगी प्रदेश के 6 हजार सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे। ये सभी देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले आंदोलन करेंगे। सफाई कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से प्रदेश भर में सफाई व्यवस्था लड़खडा़ जाएगी।