- Advertisement -
हरिद्वार : खानपुर सीट से प्रणव चैंपियन और उनकी पत्नी को चैलेंज कर जीते और विधायक बने पत्रकार उमेश कुमार ने अब बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि उमेश कुमार निर्दलीय चुनाव लड़े थे और वो लगातार जनता के बीच जा रहे हैं. वहीं उन्होंने अधिकारियों को काम में लापरवाही ना बरतने की चेतावनी दी है। इसी के साथ बीते दिन विधायक उमेश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। जी हां बता दें कि उमेश कुमार अपनी पार्टी बनाने जा रहे हैं। पार्टी के नाम का ऐलान वो कल 9 अप्रैल को करेंगे.
फेसबुक पोस्ट के जरिए उमेश कुमार ने ये जानकारी दी है। उमेश कुमार ने लिखा कि उत्तराखण्ड में नए सशख़्त क्षेत्रीय दल का आगाज। आप सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं और मेरे मित्रों को अवगत कराना है कि मैंने राजनीतिक क्षेत्र में एक कदम औऱ आगे बढाते हुए एक क्षेत्रीय पार्टी के गठन का निर्णय लिया है जिसमे कि सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के सभी 13 जिलों के राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े युवा , महिलाएं व सम्मानित जन जुड़ रहे हैं।