देहरादून : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के द्वारा भीमताल में आयोजित एक कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हदयेश पर अभद्र टिप्पणी की गई थी जिसके बाद सियासत गर्मा गई थी। सोशल मीडिया पर बंशीधर भगत समेत भाजपा संगठन की जमकर किरकिरी हुई थी। खुद को अनुशासित पार्टी करार देने वाली भाजपा सरकार पर विपक्ष समेत जनता ने जमकर वार किया और खरीखोटी सुनाई थी जिसके बाद बंशीधर भगत ने एक वीडियो जारी कर अपना बयान वापस लिय़ा था लेकिन इस पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा था कि भले ही प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अपना बयान वापस ले लिया है लेकिन उनके बयान से उन्हें जो घाव मिला है वो कभी भर नहीं सकता।
वहीं इसके बाद आज फिर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के इस बयान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पलटवार किया है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यभ बंशीधर भगत ने कहा कि यदि उनके बयान से इंदिरा हृदयेश को घाव पहुंचा है तो वह उसका इलाज कराएं क्योंकि उनके द्वारा दिए गए बयान को उन्होंने वापस ले लिया था लेकिन अगर उनको कोई घाव लगा है तो उसे डॉक्टर ही सही कर सकता है वह कुछ नहीं कर सकते हैं।