- Advertisement -
उत्तरकाशी : आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपने पैर जमाने के लिए और जीत हासिल करने के लिए अभी से कमर कसती नजर आ रही है। आप को जीत दिलाने के लिए रिटार्यड कर्नल कोठियाल खासा मशक्कत कर रहे हैं। वो उत्तराखंज के पहाड़ी जिलों का दौरा कर रहे हैं और लोगों की समस्याओं को जान रहे हैं। इतना ही नहीं वो युवाओं को सेना भर्ती के लिए भी प्रोत्साहित कर रहे हैं।
आपको बता दें कि आज बुधवार को आप में शामिल हुए रि. कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री विधानसभा के केलसु घाटी पहुंचे, जहां उन्होंने आधा दर्जन गांवों में पहुंचकर गांव वालों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने युवाओं से सेना में भर्ती से जुड़ने के लिये संवाद किया। उत्तराखंड के नव निर्माण में कैसे हर व्यक्ति योगदान दे इस पर कर्नल कोठियाल ने बातचीत की। साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी की मौजूदगी का भी अहसास कराया। इस मौके पर उनके साथ शैलेन्द्र माटूड़ा,ममता रावत,मान सिंह,अनिल रावत, देवेश,सोनल आदि भी रहे।