दिल्ली में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के लिए वेबसाइट लॉन्च के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने कहा, हम 8-10 जनवरी 2025 तक भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार के साथ 18वें प्रवासी भारतीय दिवस की सह-मेजबानी करेंगे।
दुनिया भर में भारतीय प्रवासियों की भलाई को प्राथमिकता
विदेश मंत्री जयशंकर ने आगे कहा, भारत सरकार ने हमेशा दुनिया भर में भारतीय प्रवासियों की भलाई को प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं ने दौरान प्रवासी भारतीयों के साथ नियमित बातचीत और इस तरह के आयोजनों में हमारे प्रवासी भारतीयों की तरफ से प्रदर्शित जबरदस्त समर्थन भारत और उसके वैश्विक समुदाय के बीच मजबूत बंधन का प्रमाण है।