highlightNational

24 घंटे में आए 1409 नए केस, कोरोना फ्री हुए देश के ये 78 जिले

breaking uttrakhand newsनई दिल्ली : देश में लॉकडाउन को लागू हुए एक महीना पूरा होने के बाद भी कोरोना कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 1409 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 21,393 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज देश में 12 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। 23 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के 78 जिले ऐसे भी हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। इसके अलावा प्रीपेड मोबाइल की रिचार्ज सेवाओं, शहरी क्षेत्रों में स्थित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, ब्रेड फैक्ट्री, आटा मिलों को छूट प्राप्त है। विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक किताबों की दुकानों और गर्मी के मौसम को देखते हुए इलेक्ट्रिक पंखों की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।

 

Back to top button