भोपाल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में 14 साल की नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद आरोपी ने मासूम बच्ची को दफना दिया था, लेकिन वह बच गई और पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इंदौर में एक छात्रा को कोचिंग जाते वक्त अगवा किया गया और फिर उसके साथ कथित तौर पर गैंग रेप किया गया. आरोपियों ने विरोध करने पर पीड़ित पर चाकू से वार किया, उसको बोरी में बंद कर रेलवे पटरी पर फेंक दिया.
बैतूल में पीड़िता खेत में पंप चालू करने गई थी. जब शाम तक वो वापस नहीं लौटी तो मां-बाप ने उसे खोजना शुरू किया. जब वे लोग एक नाले की ओर गए तो वहां बच्ची के कराहने की आवाज सुनाई दी. आरोपी ने उसे ज़िंदा पत्थर और कांटों के बीच दफन कर दिया था. सारणी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि पीड़िता शाम करीब 5 बजे बाहर गई थी. जब कुछ घंटों के बाद वह वापस नहीं लौटी तो उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी.
आरोपी ने उसे नाले में फेंक दिया था और उसे पत्थर से दबा दिया था. उससे पहले उसने पीड़िता के जबड़े पर वार किया था. 35 साल के आरोपी को आईपीसी और पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए नागपुर रेफर कर दिया गया है.
दूसरी घटना इंदौर में भागरीथपुरा इलाके में स्थित रेलवे ट्रैक के पास की है. युवती ने पुलिस को बताया कि वह पाटनीपुरा क्षेत्र में कोचिंग में पढ़ने जाती है. मंगलवार की शाम को कोचिंग से लौटते समय उसे एक आरोपी मिला. उसके साथ एक युवक और था. युवती का आरोप है कि दोनों ने बातों-बातों में उसे कुछ सुंघाया और बाइक पर बैठाकर किसी फ्लैट में ले गए जहां पहले से कुछ लोग मौजूद थे. सबने उसके साथ रेप किया. बाद में जब उसने पुलिस को बताने की धमकी दी तो उस पर चाकू से हमला किया और बोरे में बंद करके उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.