शनिवार को पहले श्री अमरनाथ गुफा में 13,827 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फाना के दर्शन किए। जयघोषों के साथ बाबा के दरबार में पूरा माहौल शिवमय रहा। इससे पहले तड़के बालटाल और पहलगाम रूट से शिवभक्तों का जत्था पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ। बालटाल से 7500 भक्तों का जत्था गया। इस बीच आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से शनिवार तड़के 200 छोटे-बड़े वाहनों में 4029 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था कश्मीर के लिए रवाना हुआ।
पवित्र गुफा परिसर में भोलेनाथ की आरती
जम्मू से गए जत्थे में बालटाल के लिए 1265 पुरष, 448 महिलाएं, 19 बच्चे, 87 साधु और 31 साध्वियां गईं। इसी तरह पहलगाम रुट के लिए 1670 पुरुष, 332 महिलाएं, 2 बच्चें, 144 साधु और 31 साध्वियां गईं। यात्रा के शुरु होने के साथ जुलाई से पवित्र गुफा से आरती का सीधा प्रसारण शुरु किया जाएगा। शनिवार की सुबह पवित्र गुफा परिसर में भोलेनाथ की आरती की गई।
स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के साथ आए यात्री
वहीं बालटाल आधार शिविर के डायरेक्टर हरबंस शर्मा ने कहा कि उनकी यात्रियों से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र साथ लेकर आने की अपील है। यात्री भी अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से तय किए सभी नियमों का पाल करें। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां की गई हैं। ऐसी स्थिति के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की गई एमआरटी टीमें रखी गई हैं।