दिल्ली सरकार के आशा किरण शेल्टर होम में 20 दिनों में 13 बच्चों की मौत हो गई है। बच्चों की मौत को लेकर फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन किया गया है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि आशा शेल्टर होम दिल्ली के रोहिणी इलाके में है। जहां महब 20 दिन के भीतर ही 13 बच्चों की मौत हो गई है। इसको लेकर आतिशी ने कहा कि उनको मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि दिल्ली में रोहिणी स्थित आशा किरण शेलटर होम 13 बच्चों की मौत हुई है। बच्चों की मौत को लेकर कहा जा रहा है कि उनकी मौत कुपोषण और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रही हैं। जिससे ये पता चलता है कि बच्चों को उचित सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
इसके साथ ही मंत्री आतिशी ने कहा कि ये खबर बहुत आश्चर्य करने वाली है। क्योंकि देश की राजधानी दिल्ली में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन अगर ये घटना सच है तो इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह एक गंभीर मुद्दा है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए। जांच के लिए आतिशी ने आदेश दिए हैं। उन्होनें कहा कि मजिस्ट्रेट जांच शुरु करने के 48 घंटे के भीतर ही रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फैक्ट फाइंडिग टीम करेगी जांच
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि रोहिणी स्थित आशा शेल्टर होम की जांच के लिए फैक्ट फाइंडिग टीम भेजी जा रही है। यह टीम शेल्टर होम से जुड़े सभी अधिकारियों और लोगों से मुलाकात करेगी, इसके साथ ही बच्चों के मौत का पता लगाने की कोशिश करेगी।