लखनऊ स्थित विधानसभा में तैनात एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई है। पुलिसकर्मी की पहचान निर्मल चौबे के तौर पर हुई है। ये थाना बंथरा में तैनात थे। जानकारी मिली है कि गोली उन्ही की पिस्टल से चली है। खबर ये भी है कि दारोगा ने आत्महत्या की है। जांच की जा रही है कि आखिर दारोगा ने आत्महत्या की है या किसी ओर ने उनको निशाना बनाया है या गलती से गोली चली है। पुलिस जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा गेट नंबर 7 के पास अचानक गोली चलने से हड़कंप मच गया है. गोली विधानसभा गेट पर तैनात दरोगा निर्मल चौबे को लगी है. उनको आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, गोली उनकी सर्विस पिस्टल से चली है. कहा जा रहा है कि दारोगा बिमारी से ग्रसित था और इस कारण तनाव में आकर दारोगा ने खुद को गोली मारी है। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि दारोगा ने आत्महत्या की या गलती से लगी है इसकी जांच चल रही है.