हरिद्वार : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तराखंड दौरे पर थे. सबसे पहले राहुल गांधी पंतनगर एयरपोर्ट पसे सीधे किच्छा पहुंचे और वहां उन्होंने कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर किसानों से संवाद किया। इसी के साथ राहुल गांधी ने वर्चुअली लोगों को संबोधित किया और वोट की अपील की।
इसके बाद राहुल गांधी फिर से पंतनगर एयरपोर्ट रवाना हुए और जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से राहुल गांधी का काफिला हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। वहीं हरिद्वार में राहुल गांधी ने हर की पौड़ी में पहले पूजा की और फिर उन्होंनेे गंगा आरती की। इससे पहले उन्होंने गंगा पूजन किया। राहुल गांधी के साथ पूजा में इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, चकराता से विधायक प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत तमाम कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।