Big News : बड़ी खबर : धामी सरकार ने पेश किया पहला अनुपूरक बजट, सदन की कार्यवाही स्थगित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : धामी सरकार ने पेश किया पहला अनुपूरक बजट, सदन की कार्यवाही स्थगित

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami

देहरादून। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का तीन दिवसीय आज मंगलवार से शुरू हुआ। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई। इससे पहले सीएम धामी ने राज्यपाल का स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

आपको बता दें कि सुबह 11 बजे से राज्यपाल  का अभिभाषण शुरू हुआ।राज्‍यपाल ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग कर रही है। संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। मातृ शिशु सेवा में सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत तीन हज़ार रुपये दिए जा रहे हैं। बुजुर्गों व दिव्यांगों को पेंशन दी जा रही है। अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में महंगाई के विरोध में बैनर दिखाए। हरीश रावक कीविधायक बेटी अनुपमा रावत ने अनोखे अंदाज में महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अनुपमा रावत अपने दुपट्टे पर महंगाई के खिलाफ दो लाइनें लिख कर लाईं।

वहीं शाम को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सदन की पटल पर अनुपूरक बजट रखा. इसी के साथ विधान सभा सत्र की पहले दिन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई। सीएम ने 21 हजार 116 करोड़ रुपये का लेखानुदान सदन के पटल पर रखा।cm pushkar singh dhami cm pushkar singh dhami cm pushkar singh dhami cm pushkar singh dhami

Share This Article