देहरादून : मंगलवार को उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर है जी हां बता दें कि उत्तराखंड में 10 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं.
मनीषा पवार को कृषि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं हरवंश सिंह से कृषि विभाग हटाया गया। इसी के साथ प्रवीण बंसल को अपर सचिव कृषि वक्त कृषक कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो रामविलास यादव को अवर सचिव कृषि और कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी। रोहित मीणा को प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम बनाया गया तो वहीं अभिषेक रूटेला को प्रबंध निदेशक कुमाऊं मडल विकास निगम की जिम्मेदारी दी।
नमामि बंसल को मुख्य विकास अधिकारी टिहरी की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं अपूर्व पांडे को संयुक्त मजिस्ट्रेट रोड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेहरबान सिंह बिष्ट को सचिव मानव अधिकार आयोग और उमेश नारायण पांडे को अपर सचिव सिंचाई व लघु सिंचाई बनाया गया ।