highlightNational

10 माह का बच्चा पाया गया कोरोना पॉजिटिव, देश में बच्चे के संक्रमण का पहला मामला!

breaking uttrakhand newsकर्नाटक में एक 10 माह के बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। यहां के दक्षिण कन्नड़ जिले के सजीपनडु में यह मामला सामने आया है। क्षेत्र के उपायुक्त सिंधु बी. रूपेश ने इस मामले की पुष्टि की है। इससे पहले कर्नाटक के तुमकुरू में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी। यह बुजुर्ग पांच मार्च को ट्रेन से दिल्ली गया था और 11 मार्च को लौटा था। इस बीच उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

इससे भी पहले बुधवार को कर्नाटक में 70 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। हालांकि महिला की मौत के बाद टेस्ट रिपोर्ट में उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. बता दें कि देश में अब तक कोरोनो वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 724 हो गई है। जिसमें 66 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 20 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=2SIABsePiY4

हमारे फेसबुक पेज को यहां लाइक करें-https://www.facebook.com/khabaruttarakhandwebsite/

यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें-https://www.youtube.com/channel/UCas4fVe2j3Trb7-De_OGH5Q/videos?view_as=subscriber

 

Back to top button