एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘युध्रा'(Yudhra) 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन अच्छी ओपंनिग की। लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म को वीकेंड का भी कुछ फायदा नहीं मिला। बता दें कि इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी(Siddhant Chaturvedi) मुख्य भूमिका में है। तो वहीं राघव जुयाल( Raghav Juyal) इस फिल्म में विलेन के रोल में दिखाई दिए है। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई (Yudhra Box Office Collection Day 2) की है।
फिल्म का दूसरे दिन रहा ये हाल (Yudhra Box Office Collection Day 2)
बता दें कि फिल्म Yudhra ने पहले दिन 4.5 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला। पहले दिन की कमाई देखकर अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म दूसरे दिन भी बेहतरीन कमाई करेंगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरवाट देखने को मिली। वीकेंड के बावजूद फिल्म की कमाई में गिरावट आई। दूसरे दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ की कमाई की। ऐसे में फिल्म का दो दिन में टोटल कलेक्शन छह करोड़ हो गया है।
‘युध्रा’ की स्टार कास्ट (Yudhra Starcast)
एक्शन-थ्रिलर फिल्म युध्रा को रवि उदयावर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सिद्धांत और राघव के अलावा राम कपूर, गजराज राव, शिल्पा शुक्ला और राज अर्जुन भी अभिनय करते दिखाई देंगे। इस फिल्म में राघव जुयाल के विलेन अवतार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
सिद्धांत चतुर्वेदी का करियर
साल 2016 में कॉमेडी वेब सीरीज लाइफ सही है ये सिद्धांत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। साल 2017 में अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज इनसाइड एज से उन्हें पहचान मिली। बड़े पर्दे पर सिद्धांत ने रणवीर सिंह की साल 2019 में रिलीज हुई गली बॉय से डेब्यू किया। जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मे की। हाल ही में उन्हें फिल्म खो गए हम कहां में अनन्या पांडे के साथ देखा गया था।